आदित्यपुर : सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की है. विद्यालय की ओर से कुल 125 बच्चे माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इनमें से सभी बच्चों ने सफलता मिली है. विद्यालय का धीरज कुम्हार 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया. वह जिले का सेकेंड टॉपर भी है. वहीं राहुल दास 90.80 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान मिला और दीपिका सिंह को 90.40 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
जबकि दयाशंकर राय, निवेदिता महतो और श्रुति पात्र को क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान प्राप्त हुआ. विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने विद्यालय के शत प्रतिशत सफलता के लिए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा की माध्यमिक परीक्षा में हमारे बच्चे शत प्रतिशत सफलता अर्जित किए हैं. इस सफलता में पूरे विद्यालय परिवार का सहयोग रहा है. बच्चों की सफलता में ही विद्यालय की सफलता निर्भर है. परिश्रम और लगन से जब हम किसी कार्य को करते हैं तब अंत में हमें सफलता निश्चित रूप से मिलती है. इसके लिए मैं सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देता हूं और उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.