आदित्यपुर : संत गाडगे जागृति मंच एवम् अखिल भारतीय धोबी महासंघ के संयुक्त तत्वाधान स्वच्छता और मानवता के महान संत श्री गाडगे की जयंती के अवसर पर आकाशवाणी चौक आदित्यपुर से जयप्रकाश उद्यान तक गाजे-बाजे के साथ झांकी और घोड़ा रथ के साथ संत गाडगे शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में समाज के हजारों सदस्यों ने भाग लिया. शोभा यात्रा में शामिल हजारों सदस्यों ने जयप्रकाश उद्यान में संकल्प सभा की. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधान सभा के माननीय सदस्य सुरेश बैठा उपस्थित हुए.कार्यक्रम को कोमल रजक के द्वारा नृत्य के माध्यम से संत गाडगे और बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प वर्षा आरम्भ किया गया.
समाज को डरने की जरूरत नहीं- बैठा
अपने संबोधन में श्री बैठा ने संत गाडगे जागृति मंच और अखिल भारतीय धोबी महासंघ के सदस्यों द्वारा बेहतर समाज निर्माण में दिए जा रहे योगदान को सराहा. उन्होंने कहा कि समाज को डरने की जरूरत नहीं है. समाज में मौजूदा राजनीतिक समस्याओं के निराकरण के लिए वो उनकी आवाज को बुलंद करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि समाज में अंतिम व्यक्ति तक शिक्षित हो इसके लिए संघर्ष करना चाहिए.
ठेकेदारी प्रथा के कारण हासिए पर है समाज- शारदा देवी
मौके पर उपस्थित प्रखर नेत्री और अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा देवी ने कहा कि अस्पतालों, रेलवे और हॉस्टलों में कपड़ा धुलाई की ठेकेदारी प्रथा का चलन हो गया है. इसके कारण अपना काम करने वाले लोग हाशिए पर हैं. कई मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. राज्य सरकार को अभिलंब धोबी कल्याण बोर्ड का गठन करना चाहिए. संत गाडगे जागृति मंच के अध्यक्ष भोला रजक ने पांच सूत्री प्रस्ताव पढ़ा. इसमें नारी शिक्षा पर बल, दहेज रहित समाज का निर्माण, राज्य एवं केंद प्रायोजित जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए जागरूकता केंद्र का गठन करने, अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र में हो रही कठिनाइयों के लिए प्रस्ताव आदि शामिल हैं. कार्यक्रम को डॉ अजय राज, अधिवक्ता भोला नाथ रजक, रविन्द्र प्रसाद, अधिवक्ता ओमप्रकाश, पूर्व डीएसपी सरजू पासवान ने भी संबोधित किया.
विधायक सुरेश बैठा रजक रत्न से सम्मानित
सभा में कई लोगों को सेवा सम्मान दिया गया. विधायक सुरेश बैठा को झारखंड रजक रत्न से सम्मानित किया गया. उपेंद्र रजक, हरिनंदन रजक और भोला रजक को विशिष्ट सेवा सम्मान दिया गया. कार्यक्रम में महती भूमिका निभाने के लिए दुर्गा राम बैठा, बंटी रजक, राजू रजक, वीरेंद्र रजक को रजक सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया. इनके अलावे समाज में बेहतर योगदान के लिए सीताराम रजक, रामचंद्र प्रसाद, गोपाल रजक, वीणा लाल रजक, अरुण चौधरी, कविचंद रजक, सिया राम बैठा, विनोद रजक, पूनम बैठा, लक्ष्मी देवी, एकता गुप्ता को रजक समाज सेवा सम्मान दिया गया.
ये थे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कौशलेंद्र रजक, विजय लाल रजक, मनोज रजक, रवा रजक, जीतू रजक, राजू बैठा, नित्यानंद रजक, सूरज रजक, दीपक रजक, सोनू रजक, डॉ राहुल, डॉ राजेंद्र रजक, सुभाष रजक, संजय रजक, सन्टी रजक, नंदलाल रजक, अमलेश रजक, पूर्वी देवी, लक्ष्मी देवी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.