आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा उठाव गाड़ी चालकों ने हड़ताल कर दी है. इससे पूरे नगर निगम क्षेत्र में घरों से कचरा उठाव का काम ठप्प है. इधर हड़ताली गाड़ी चालकों ने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है.
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में एजेंसी क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा घरों से निकलने वाले कचरा उठाव के कार्य पर सख़्ती बढ़ा दी गई है. कचरा उठाव वाले वाहन चालकों से समय से ड्यूटी करने और निर्धारित टन के अनुसार कचरा लेने के विरोध में कचरा उठाव वाहन चालकों ने हड़ताल कर दी है.
ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह से हस्तक्षेप की मांग
एजेंसी के विरुद्ध चालकों ने सोमवार को ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह से मिलकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की. इसके बाद अरविंद सिंह के निर्देश पर कोल्हान मजदूर यूनियन ने वाहन चालकों का साथ दिया है. यूनियन के कानूनी सलाहकार बसंत कुमार और जगदीश नारायण चौबे ने वाहन चालकों से मिलकर उनकी समस्या को जाना.
समस्या का फौरन समाधान करने का निर्देश
पूरे मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तक समस्या को पहुंचने की बात कही गई. इधर सफाई एजेंसी क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि केवल सफाईकर्मी और चालकों से निर्धारित समय से ड्यूटी करने और सभी घरों से संपूर्ण कचरा उठाव करने जैसे कार्य कड़ाई से कराए जाने से मजदूर और चालक बिफरकर हड़ताल की घोषणा कर दी है. इधर नगर निगम प्रशासन द्वारा एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि इस समस्या का फौरन समाधान कर डोर टू डोर कचरा उठाव कार्य को सामान्य किया जाए.