सरायकेला : जिले के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी कुख्यात ड्रग पैडलर डॉली परवीन को उसके ही भाई और भतीजे ने रविवार की शाम गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल डॉली को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : भाभी का प्रेमी के साथ वीडियो बनाया और प्रेमी संग मिल कर दी हत्या
घर से बुलाकर मारी गोली
डॉली परवीन को घर से बुलाकर उसके भाई मुजाहिद हुसैन उर्फ कांडी और भतीजे राजू ने गोली मार दी. घटना के बाद परिजनों ने आदित्यपुर पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस के सहयोग से डॉली को टीएमएच में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
