आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 20 गुमटी बस्ती, चूना भट्ठा में शनिवार को सार्वजनिक डीप बोरिंग से दंबगो ने पाइपलाइन से अवैध तरीके से घरों में कनेक्शन किए जाने के विरुद्ध स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट गया. लोगों ने अविलंब कार्रवाई करने की मांग करते हुए घंटों बवाल काटा.
तकरीबन 10 से 15 घरों में अवैध तरीके से पानी लिया जा रहा है. मामले की जानकारी आदित्यपुर पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने आक्रोशित जनसमूह खासकर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने सांठ-गांठ से पैसे खर्च कर अवैध तरीके से सार्वजनिक डीप बोरिंग से पाइपलाइन बिछाकर अपने घरों में कनेक्शन ले लिया है.
कहीं मिली-भगत तो नहीं
भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कुछ लोग अपने धनबल का प्रयोग कर गरीबों को परेशान कर रहे हैं. मामले को लेकर स्थानीय महिलाओं ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर भी अपना विरोध जताया है. नगर निगम प्रशासन से पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के यह कनेक्शन नहीं हो सकता है.