आदित्यपुर।
दुर्गा पूजा में आदित्यपुर के पूजा पंडालो में होने वाली भीड़ के दौरान किसी प्रकार का अप्रिय घटना न हो उसे लेकर आदित्यपुर पुलिस सर्तक रही है। इसी के मद्देनजर आदित्यपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक –चौराहों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनातगी की गई हैं।इसको लेकर हमारे संवाददाता चन्द्रशेखर ने आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार से बात की हैं। उन्होंने बताया कि पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आदित्यपुर पुलिस ने पुरी तरह तैयारी कर रखी है। उन्होंने बताया कि जगह जगह में टाईगल जवान के साथ साथ जैप जवान की तैनातगी की गई हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान हुड़दंगी युवाओं पर विशेष नजर रखा जा रहा है। इस दौरान ट्राँफिक नियमों का अवहेलना करते पकड़े जाने वाले जब्त वाहनों को दुर्गा पूजा सम्पन्न होने के बाद ही छोड़ी जाएगी। उन्होंने लोगो से अपील है कि ट्रिपल राइडिंग, बगैर हेलमेट, प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने और नशे की हालत में वाहन न चलाए नही तों पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगो से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की हैं।
आपको बता दें जमशेदपुर से सटा होने के कारण आदित्यपुर में काफी संख्या में श्रद्धालू आ रहे है। इसको लेकर आदित्यपुर पुलिस ने सुरक्षा की पुरी तैयारी कर रखी है।