आदित्यपुर : लोकसभा चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में रुके हुए सभी विकास कार्यों को गति दी जाएगी. राज्य सरकार द्वारा विभिन्न मदों में तकरीबन 2 करोड रुपए की लागत से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास योजनाओं को धरातल पर उतरा जाएगा.
आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक आलोक कुमार ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के कारण विकास कार्य संबंधित टेंडर नहीं निकले जा रहे थे, लेकिन अब सभी योजनाओं से जुड़े टेंडर निकाले जाएंगे. अगले दो महीने में सभी योजनाओं को पूरा किए जाने का लक्षण निर्धारित है. इस राशि से आदित्यपुर नगर निगम के सभी वार्डों में सड़क, नाली, पेयजल के लिए डीप बोरिंग कराए जाएंगे. योजनाओं का प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है इसके बाद टेंडर निकाला जाएगा.