आदित्यपुर ।
झारखंड बिजली वितरण निगम ने कोल्हान के तीनों जिलों में दिसंबर महीने में 30 हजार घरों का बिजली कनेक्शन काटने का लक्ष्य रखा है. इसमें विभाग के आदित्यपुर प्रमंडल के उपभोक्ता भी शामिल हैं. इसके लिए जेबीवीएनएल जमशेदपुर एरिया बोर्ड के जीएम श्रवण कुमार ने सभी डिवीजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश जारी किया है. इसकी जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि नियमानुसार बकायेदारों को पहले नोटिस भेजा जाएगा. उसके बाद भी सप्ताह भर के अंदर बकाया बिजली चुकता नहीं करने पर विभाग की ओर से बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के दायरे में वे उपभोक्ता आएंगे जिनका बिजली बिल 5 हजार से अधिक बकाया है. इसे लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है.
64 करोड़ बकाया राशि की वसूली का लक्ष्य
जमशेदपुर अंचल कार्यालय को दिसंबर माह में 64 करोड़ बकाया राशि की वसूली का लक्ष्य दिया गया है. जमशेदपुर अंचल में 24438 घरेलू उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बकाया बिल 10 हजार से अधिक है. वहीं, 505 घरेलू उपभोक्ता ऐसे है जिनका बकाया बिजली बिल 50 हजार से अधिक है. दोनों तरह के बकायेदार को कनेक्शन काटने का निर्देश दिया गया है. हर दिन 120 बकायेदारों का कनेक्शन काटने का लक्ष्य दिया गया है.
पिछले महीने 14 हजार 98 बकायेदारों का कटा कनेक्शन
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक नवंबर महीने में बिजली विभाग ने 14 हजार 98 बकायेदारों का कनेक्शन काटा है. इसमें जमशेदपुर डिवीजन में 826, आदित्यपुर में 247, घाटशिला में 2436, मानगो में 2111, चाईबासा में 3974, चक्रधरपुर में 421, सरायकेला में 4083 बकायेदारों के लाइन काटे गए हैं.
412 उपभोक्ताओं पर दर्ज हुआ केस
इसके अलावा नवंबर में विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ 2140 स्थानों पर छापेमारी की और 412 उपभोक्ताओं के खिलाफ अलग-अलग थानों में केस दर्ज कराया है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कनेक्शन काटने के बाद भी यदि उपभोक्ता चोरी से बिजली जलाते पाये गये तो उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.