आदित्यपुर : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के क्वालिटी विद्युत आपूर्ति के साथ सभी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने पर फोकस कर रही है. सरायकेला जिले के आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि राजस्व बढ़ोतरी के लिए विद्युत विभाग ने अबतक 138 बकायदारों की बिजली काट दी है. इसकी राशि 75 लाख रुपये है. दिसंबर माह में अवैध तरीके से बिजली उपयोग करने और चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया है. इसमें 19 लोगों पर प्राथमिक दर्ज की गई है.
10,206 उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ
10,000 से अधिक बकाया बिल रखने वाले कुल 863 उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है. 400 लोगों की बिजली काट दी जाएगी. कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि सरकार द्वारा बिजली बिल माफी योजना के तहत आदित्यपुर प्रमंडल में 10,206 विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल को माफ कर दिया गया है. इसकी कुल राशि 51 लाख रुपये है. दिसंबर माह में 100% राजस्व लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है. बिजली की रख-रखाव मेंटेनेंस कार्य ठंड के मौसम में समय से पूरा करने पर फोकस किया गया.