आदित्यपुर : एंटी नोरकोटिक एक्टिविटी के तहत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटो कलस्टर भवन सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ल एवं एसपी डॉ विमल कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक एक्टिविटी के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के सेवन के खिलाफ अभियान चलाना है.
वोलेंटियर्स को दिये गये टी-शर्ट
कार्यक्रम में 54 वॉलिंटियरों को से नो टू ड्रग्स के शर्ट दिए गए, जो अभियान के तहत क्षेत्र में बढ़ रहे ब्राउन शुगर और अन्य नशे के सेवन के खिलाफ कार्यरत रहेंगे. साथ ही, नशे के सेवन से होनेवाले हानि के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाएंगे. वैसे, यह कार्यक्रम 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन से ही लगातार जारी है. इसके तहत बुधवार को सरायकेला के डीसी, एसपी एवं एसडीएम की उपस्थिति में टी-शर्ट लांच कर इस अभियान को ज्यादा प्रभावशाली ढ़ंग से चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.