आदित्यपुर : इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) अपने स्थापना के पहले वर्ष के उपलक्ष्य में स्थापना माह मना रहा है. इस श्रृंखला के समापन कार्यक्रम उद्धमी सम्मेलन में झारखंड के श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव मुख्य अतिथि होंगे. यह सम्मेलन 11 जनवरी को आदित्यपुर में आयोजित होगा. इसरो ने स्थापना माह के दौरान अबतक तीन प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए हैं. 28 दिसंबर को इस वर्ष की अंतिम कार्य समिति बैठक होगी. इसके बाद एक कार्यक्रम ग्रीन एनर्जी पर आयोजित किया जाएगा. समापन पर उद्धमी सम्मेलन का आयोजन होगा.
समस्याओं को गहराई से समझने का प्रयास
इसरो के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री संजय प्रसाद यादव से उनके जमशेदपुर दौरे के दौरान मुलाकात की थी. वार्ता के दौरान मंत्री ने लघु उद्योगों के सामने आने वाली समस्याओं को गहराई से समझने का प्रयास किया. उन्होंने उद्धमी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया. इसरो का उद्धमी सम्मेलन औद्योगिक क्षेत्र और लघु उद्योगों की समस्याओं पर गहन चर्चा के लिए मंच प्रदान करेगा. सम्मेलन में इन समस्याओं के निवारण के लिए त्वरित और ठोस कदम उठाने पर विचार किया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
मंत्री से मुलाकात करने वाले इसरो प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष रुपेश कतरियार, प्रदेश संयोजक हंसराज जैन, महासचिव संदीप मिश्रा, सचिव विनय सिंह, सौरव चौधरी, उपाध्यक्ष विकास गर्ग, मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अवनीत मूतरेजा, ऋतुराज घोष, गौतम महापात्रा आदि शामिल थे.