आदित्यपुर : मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन के बाद देश-विदेश में शोक की लहर है. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी संगठन एसिया परिवार ने ऑटो क्लस्टर में रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. श्रद्धांजलि सभा में एसिया परिवार के सदस्यों ने रतन टाटा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौन रखकर स्व. रतन टाटा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
हमारे रोल मॉडल है रतन टाटा : एसएन ठाकुर
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर ने कहा कि ऐसी शख्सियत का जीवन प्रेरणादायी है. हमें उनसे सीख लेनी चाहिए. सादगी और सरलता के साथ देश हित में काम करने वाले स्वर्गीय रतन टाटा हमारे आदर्श हैं.
रतन टाटा का जाना अपूर्ण छति
एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने कहा कि रतन टाटा के औद्योगिक क्षेत्र के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. हमारी पहचान ही टाटा घराने से है. यह एक अपूर्ण छति है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता. इंदर अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय रतन टाटा के बताएं मार्ग पर चलकर देश को विकास पथ पर ले जा सकते हैं.
ये थे शामिल
श्रद्धांजलि सभा में संतोष खेतान, सुधीर सिंह, प्रवीण गुटगुटिया, राजकुमार संघी, चतुर्भुज केडिया, दिलीप गोयल, दशरथ उपाध्याय, के मुरलीधरन, सुबोध सिंह आदि उपस्थित थे.