आदित्यपुर : आदित्यपुर रजक समाज का पारिवारिक मिलन समारोह स्थानीय जयप्रकाश उद्यान में रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान समाज के लोगों की आपसी एकजुटता बनाये रखते हुए रजक समाज को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए. ताकि समाज का चहुमुखी विकास हो सके. इससे पूर्व बाबा संत गाडगे के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की गई.
बच्चों को उचित शिक्षा दिलाएं : शारदा देवी
इस मौके पर अखिल भारतीय धोबी महासंघ के महिला सेल की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वर्तमान महासचिव श्रीमित शारदा देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी. अपने संबोधन में उन्होंने समाज के बच्चों की शिक्षा पर अत्यधिक जोर दिया. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होकर प्रगति के पथ पर मजबूती से आगे बढ़ने की जरुरत है. रही बात शिक्षा की तो, बगैर बच्चों को उचित शिक्षा दिये समाज के विकास की परिकल्पना करनी बेमानी होगी. उन्होंने मौके पर उपस्थित अभिभावकों को हर हाल में अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने की अपील की.
आपसी एकजुटता सर्वोपरि-कहा, वक्ताओं ने
वहीं, इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जमशदेपुर रजक समाज के अध्यक्ष अजय रजक एवं महासचिव अशोक चौधरी ने भी समाज हित में अपने विचार रखें. बैठक की अध्यक्षता आदित्यपुर रजक समाज के अध्यक्ष सीताराम रजक ने की. इस दौरान उन्होंने समाज के चौरतफा विकास को लेकर एकजुट होकर सही दिशा में आगे बढ़ने की जरुरत पर बल दिया. समारोह का संचालन आदित्यपुर रजक समाज के महासचिव सह मजदूर नेता दुर्गा राम बैठा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सोनू रजक ने किया. इस मौके पर आदित्यपुर और आस-पास के क्षेत्रों में रहनेवाले रजक समाज के सभी परिवार के लोग मौजूद रहें. उनका उत्साह देखते ही बन रहा था. समारोह के दौरान समाज के बच्चों और महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. साथ ही, बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया. वहीं, इस मौके पर बरखा रानी को अभिंत्रण क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया गया.
इनका रहा सक्रिय योगदान
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री हर्गेन बैठा, नित्यानंद, लक्खी देवी, मीना देवी, पूनम देवी, राजू बैठा, नंदलाल रजक, रंजीत रंजक, धर्मेन्द्र रजक, संजय रजक, जोगेश्वर रजक के अलावा सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभानेवाले संदेश रजक, सोनू रजक, प्रमोद रजक, बंटी रजक, पप्पू रजक, रवि रजक, नगीना रजक, विजय को इस दौरान खास तौर पर सम्मानित किया गया.