आदित्यपुर : सरायकेला-खरसांवा जिले के आदित्यपुर में खेत में काम करने गए वृद्ध किसान की वज्रपात से मौत हो गयी. इसकी जानकारी काफी देर बाद परिजनों को होने पर उसे अचेत अवस्था में एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह कहा परिजनों ने
परिजनों ने बताया कि सापड़ा के रहने वाले 58 वर्षीय शंभू केवट हर दिन अपने खेत में देखभाल करने शाम को जाते थे. इस कड़ी में वह बुधवार की शाम भी खेत गये थे. हालांकि, प्रतिदिन शाम छह बजे तक पूजा कर वापस आ जाते थे, लेकिन सात बजे तक वापस नहीं लौटने पर उसके दोनों पुत्र खोजते हुए खेत गए, जहां शंभू को कुर्सी पर अचेत पड़ा पाया. उसके बाद पास-पड़ोस के लोगों के सहयोग से उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तेज बारिश के साथ हुई थी वज्रपात
परिजनों ने आशंका जताई कि शाम में तेज बारिश के बीच वज्रपात हुई थी. उसी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. इधर सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने अकस्मात मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-Saraikela : अमलगम कंपनी की सैकड़ो गाड़ियां बीच सड़क पर खड़ी, चौका-कांड्रा मार्ग हुआ जाम, आवागमन पूरी तरह बाधित, परिवहन मंत्री का काफिला भी फंसा जाम में