Saraikela : सरायकेला जिले के आदित्यपुर हरिओम नगर वार्ड संख्या-17 स्थित स्काई रेजिडेंसी फ्लैट के पास बुधवार की दोपहर अचानक कचरे में आग लग गई, जिससे वहां अफरा तरफरी मच गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्काई रेजिडेंसी से सटे एक खाली प्लॉट में लकड़ी और कचरे में अचानक लगा हुआ था. उसी में आग लगी और कड़ी धूप होने के चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आगजनी की इस घटना के फौरन बाद स्थानीय सुनील कुमार मंडल नामक व्यक्ति ने दमकल को सूचित किया. उसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने फौरन आग बुझाया, जिससे वहां एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि आगजनी की इस घटना के दौरान खाली पड़े प्लॉट के मालिक ने गेट खोलने से साफ इंकार कर दिया. इस कारण दमकल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी.