आदित्यपुर : सरायकेला जिले के आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र में गणेश उत्सव की धूम देखी जा रही है. गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर यहां भव्य और आकर्षक गणेश पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. इस बीच आदित्यपुर स्थित कल्पनापुरी में बने भव्य पूजा पंडाल का पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया. वे पंडाल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. यहां आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के पास युवा विकास समिति की ओर से इस वर्ष भी बेहद धूम-धाम से पांच दिवसीय गणेश पूजा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
ढ़ोल-नगाड़ों के साथ हुआ शानदार स्वागत
इससे पहले मौके पर कमेटी के सदस्यों ने ढ़ोल-नगाड़ों के साथ समारोह के मुख्य अतिथि सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह का जोरदार ढ़ंग से स्वागत किया. अपने संबोधन में पूर्व विधायक सिंह ने कहा कि पूजा-पाठ एवं धार्मिक आयोजनों से समाज में एकजुटता आती है. उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन करने से हमारे रीति रिवाज भी सुरक्षित रहते हैं और आपसी मेलजोल बढ़ता है.
धार्मिक आयोजन रोजगार का बड़ा जरिया : अरविंद सिंह
पूर्व विधायक ने कहा कि धार्मिक आयोजन पूजा पंडाल आदि निर्माण रोजगार का भी एक बड़ा जरिया है. इससे कई लोग जुड़कर अपनी आजीविका चलाते हैं. कहीं ना कहीं यह आयोजन एक छोटे उद्योग के रूप में विख्यात हो रहा है. इस मौके पर यहां देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.
ये रहे मौजूद
मौके पर सम्मानित अतिथियों में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार, भाजपा जमशेदपुर ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, श्रीराम ठाकुर, रमाशंकर पांडे मौजूद रहे. वहीं पूजा कमेटी के संरक्षकों में मुख्य रूप से अवधेश सिंह, रंजीत सांडिल्य, प्रियंका मंडल, सावन मिश्रा उपस्थित थे. कमेटी के सक्रिय सदस्य के रूप में अध्यक्ष सौरभ सिंह व शुभम सिंह, विवेक सिंह, राणा सिंह,आकाश तिवारी , ऋषिकेश तिवारी, साकेत चौधरी, नंदन, हनी आदि शामिल रहे.