आदित्यपुर :टाटा आदित्यपुर कॉम्प्लेक्स गम्हरिया स्थित विद्या ज्योति स्पोर्ट्स ग्राउंड में टाटा स्टील ग्रोथ शॉप की ओर से बच्चों के लिए आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जीएमटीजीएस शरद कुमार शर्मा और विशिष्ट अतिथि टिस्को मजदूर यूनियन के महामंत्री शिवलखन सिंह मौजूद थे.
शरद कुमार शर्मा की ओर से बच्चों को प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने कहा इस तरह का कार्यकम हर मौसम में होनी चाहिए. आगे winter mousam में भी करने की कोशिश की जाएगी. कार्यक्रम का संचालन श्री दिलीप भारद्वाज ने किया.
ये थे मौजूद
समापन समारोह पर सम्मानित अतिथि के रूप में टीजीएस हेड मैन्युफैक्चरिंग पंचम प्रेमलाल टांक, टीजीएस एडमिन एंड इंजीनियरिंग के सिनियर मैनेजर संजय सिंह, मैनेजर स्पोर्ट्स संजीव कुमार, अनन्या लिपी, सतीश कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह मौजूद थे.
इनका रहा सक्रिय योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में उदय शंकर पाठक, विकास बर्मा, रूस्तम कुमार बेज, प्रवीर मैती, रामेश्वर प्रधान, आशुतोष महंती का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम में टिस्को मजदूर यूनियन के कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, कमेटी मेंबर प्रभुनाथ कर्ण, रंजन मिश्रा, ओम प्रकाश पाठक, कौशल कुमार उपस्थित थे. समर कैंप में विभिन्न स्पोर्ट्स गतिविधियों को संचालित करने में मुख्य रूप से समर कैंप के स्पोर्ट्स कार्डिनेटर निर्मल कुमार पाण्डेय, क्रिकेट कोच लालू प्रसाद, फुटबॉल कोच रौनक कुमार, टेबल टेनिस कोच केबी शुक्ला, कराटे कोच शेरगिल, चेस कोच आरके सिंह, राक क्लाइंबिंग की कोच पूजा, नीतू का महत्वपूर्ण योगदान रहा.