आदित्यपुर : आदित्यपुर आवास बोर्ड अंतर्गत पुराने जर्जर व आवासन के लिए अयोग्य घोषित वीकर सेक्शन फ्लैट्स, डब्ल्यू टाइप के किए जा रहे सर्वे एजेंसी के काम का स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी के तहत गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आदित्यपुर आवास बोर्ड कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.
आदित्यपुर आवास बोर्ड अंतर्गत स्थानीय वार्ड के पूर्व पार्षद रंजन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोग गुरुवार सुबह आवास बोर्ड कार्यालय पहुंचे थे. यहां सर्वे कार्य का विरोध किया गया. एक दिन पूर्व एजेंसी द्वारा मिट्टी जांच के कार्य को स्थानीय लोगों ने विरोध कर रुकवा दिया था. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आवास बोर्ड कार्यपालक अभियंता के नाम एक मांगपत्र भी सौंपा है. इसमें सर्वे बंद कराकर जर्जर हो रहे डब्लू टाइप समेत आवास बोर्ड के मकानों को नहीं तोड़े जाने की मांग की गई है.
सीएम को सौंपा गया था ज्ञापन
बीते दिनों इस मांग को लेकर निवर्तमान मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से भी मिलकर स्थानीय लोगों ने सर्वे रोकने एवं मकानों को नहीं तोड़े जाने की मांग की गई थी. जिस पर निवर्तमान मुख्यमंत्री ने सहमति जताई थी. गौरतलब है कि आदित्यपुर में आवास बोर्ड के द्वारा निर्मित जनता फ्लैट के 240, डब्लू टाइप के 108, ईडब्लूएस के अलावा गोविंदपुर के दर्जनों जर्जर घरों का सर्वे का कार्य निजी एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है.