आदित्यपुर ।
राजधानी रांची की तरह अब जमशेदपुर और आस-पास के क्षेत्रों में भी शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के घर में बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रहा है. इसमें आदित्यपुर क्षेत्र भी शामिल है. यहां भी बिजली उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा, जो प्रीपेड मोबाइल की तर्ज पर रिचार्ज होगा. यह जानकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि केन्द्र प्रायोजित आरडीएसएस स्कीम के तहत यह योजना लागू की जा रही है. राजधानी रांची में इसे प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है. इसके तहत उपभोक्ता जितनी राशि का मीटर रिचार्ज कराएंगे, उन्हें उस राशि के मुताबिक बिजली की आपूर्ति की जाएगी. जैसे उनकी रिचार्ज की राशि खत्म होनेवाली होगी, वैसे ही उन्हें फिर से रिचार्ज कराने की नोटिस जारी कर दी जाएगी. उस समयावधि में रिचार्ज करा लिये तो ठीक है, नहीं तो उनका बिजली कनेक्शन कट जाएगा. इस योजना के लागू होने से उपभोक्ताओं के साथ विभाग के मैन पावर की कमी भी दूर होगी. क्योंकि फिलहाल बिजली विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की एक टीम बकाया राशि वसूलने में लगी रहती है. इसके लिए घर-घर जाकर लगातार अभियान चलाया जाता है. यदि स्मार्ट मीटर लग जाए, तो बिजली विभाग के कर्मचारियों को बकाया बिल वसूलने में इस तरह व्यस्त नहीं रहना पड़ेगा. वे बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के कार्य में ज्यादा समय दे पाएंगे. इसका भी लाभ विभाग के साथ बिजली उपभोक्ताओं को ही मिलेगा.