Saraykela : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के गम्हरिया स्थित आरडी रबड़ रिक्लेम कंपनी के मजदूरों का बेमियादी हड़ताल पिछले 9 दिनों से लगातार जारी हैं, जिसमें कंपनी का उत्पादन भी ठप्प है. बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन ने अब तक मजदूरों की सुध नहीं ली है. वहीं, इस भीषण गर्मी के बावजूद सभी कामगार कंपनी के बाहर धरना पर बैठे हुए हैं. इस बीच मजदूरों के हड़ताल समर्थन में कोल्हान मजदूर यूनियन के अधिकारी भी मौजूद रहे. स्थाई, अस्थाई एवं ठेका कर्मियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. (नीचे भी पढ़ें)
कामगारों ने मजदूर यूनियन से न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नही करने, प्रबंधन की तानाशाही रवैए, समय पर वेतन समेत अन्य सुविधाएं प्रदान नहीं करने, सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को सेटलमेंट का भुगतान नहीं करने आदि समस्याओं से अवगत कराते हुए अविलंब इस पर पहल करने की गुहार लगाई. कामगारों ने बताया कि कंपनी की ओर से नकद से वेतन भुगतान की बातें सामने आई है, जबकि सरकार के आदेश में 2017 से नकद से वेतन भुगतान बंद है. कंपनी प्रबंधन ने श्रम अधिनियम, न्यूनतम वेतन, बोनस, पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी से लेकर ऐसे सभी मामले में अनदेखी की है.