Saraikela : सीआईआई झारखंड के तत्वावधान में दो दिवसीय सबसे बड़े उद्योग कार्निवल का आयोजन 24 फरवरी से आदित्यपुर के ऑटो क्लस्टर में प्रारंभ हुआ. इस उद्योग कार्निवल का फोकस रक्षा, रेलवे, आईटी, स्थिरता, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल, एमएसएमई, इंजीनियरिंग और उपकरण निर्माण से जुड़े कई हितधारकों को एक छत के नीचे लाना और संबंधित क्षेत्र में अवसरों पर चर्चा करना है. सीआईआई झारखंड उद्योग कार्निवल 2025 जिसका विषय “टेक्नोवेट, सस्टेन और सेफगार्ड: शेपिंग टुमॉरो इंडस्ट्रीज” है, सभी क्षेत्रों में परिवर्तन लाने के लिए एक महत्वपूर्ण है. इस प्रदर्शनी में लगभग 25 संगठन अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना, टाटा स्टील लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, टाटा स्टील सहित विभिन्न क्षेत्रों के 25 से अधिक शामिल हो रहे हैं. इस उद्योग कार्निवाल का समापन जिसका समापन 25 फरवरी को होगा.