सरायकेला : भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सोमवार को अपना गृह विधानसभा क्षेत्र सरायकेला पहुंचे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत कर कार्यकर्ताओं को एकजुट किया. सोमवार दोपहर रांची से भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन सरायकेला जिले के कांड्रा पहुंचे. कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में आयोजित कार्यकर्ता जनसभा को चंपाई सोरेन ने संबोधित किया. पक्ष में मतदान करने की अपील की.
सिर्फ भाजपा ही रोक सकती है बांग्लादेशी घुसपैठिए को
चंपाई सोरेन ने गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ता सभा में शामिल होकर आगामी चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चंपाई ने कहा कि झारखंड के ज्वलंत मुद्दे बांग्लादेशी घुसपैठी पर केवल भाजपा सरकार ही रोक लगा सकती है. झामुमो सरकार पर भी तीखा प्रहार करते हुए चपाई ने कहा कि आदिवासियों को छलने का काम सरकार पिछले 5 सालों से कर रही है. ऐसे में वक्त आ गया है कि इस सरकार को उखाड़ फेंकना है.