आदित्यपुर : झारखंड प्रदेश हैंडलूम एंड हैंडक्राफ्ट एसोसिएशन (जेएचएचए) की पहली कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को आदित्यपुर के एसिया भवन सभागार में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जेएन दास की अध्यक्षता में की गई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया हैंडलूम एंड हैंडक्राफ्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ला महापात्रा मौजूद थे.
बैठक के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि गांव को उद्योग से जोड़ने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को सार्थक करने में संस्था लगी हुई है. इस संस्था का उद्देश्य है कि सभी लोग स्वावलंबी बने. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जेएन दास ने कहा की झारखंड के लोकल उत्पाद को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले. इसके लिए एसोसिएशन आगे काम करेगी. हम छोटी से छोटी चीजों के लिए चाइना पर निर्भर रहते हैं. सजावट की वस्तु हो या दैनिक उपयोग की. झारखंड के लोकल उत्पादों को बढ़ावा मिले. इसके लिए गांव-गांव में सिलाई-कढ़ाई करनेवाली महिलाएं, छोटे-छोटे हस्तशिल्प का काम करने वाले को बढ़ावा देने का काम संगठन करेगा. इस अभियान में हम सफल होकर सब के हाथो में रोजगार सृजन करने का काम करेंगे.
हर हाथ को रोजगार है लक्ष्य
मुख्य सलाहकार जटाशंकर पांडे ने कहा कि गांव के हर घर में उद्योग और हर हाथ को रोजगार का लक्ष्य के साथ काम करेंगे. हर जिला में एसोसिएशन के लोग जाकर सदस्यों को बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार सृजन करवाने का काम करेंगे. मोदी जी का 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पाना है. कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय चेयरपर्सन एस वेलाश्री ऑनलाइन लोगों से रू-ब-रू हुए.
बैठक में ये थे मौजूद
कार्यक्रम में झारखंड के हर जिला से संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर भारतीय पांडा, तनु मुखर्जी, किरण सिंह, राहुल राय, किरण सिंह, सुकांत मेहर, नीतू झा, भावना, परिणीता, रानी ठाकुर आदि मौजूद थे.