Home » Adityapur-JMM committee meeting : झामुमों आदित्यपुर-गम्हरिया कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं ने पेश की मजबूत दावेदारी, चंपाई पर गणेश महाली ने साधा निशाना, कहा-झारखंड में रहने वाले सभी झारखंडी
Adityapur-JMM committee meeting : झामुमों आदित्यपुर-गम्हरिया कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं ने पेश की मजबूत दावेदारी, चंपाई पर गणेश महाली ने साधा निशाना, कहा-झारखंड में रहने वाले सभी झारखंडी
Saraikela : झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी अंतर्गत आदित्यपुर नगर एवं गम्हरिया प्रखंड कमेटी गठन को लेकर शुक्रवार को आदित्यपुर स्थित एसिया भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आदित्यपुर नगर एवं गम्हरिया प्रखंड कमेटी गठन को लेकर कई कार्यकर्ताओं ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की. गहमागहमी के बीच कार्यकर्ताओं ने समर्थकों के साथ जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो, सरायकेला विधानसभा के प्रत्याशी रहे गणेश महाली, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, कृष्णा बास्के समेत अन्य नेताओं के बीच अपनी दावेदारी पेश की. कार्यकर्ताओं की दावेदारी को सूचीबद्ध कर केंद्रीय कमेटी को भेजा जाएगा, जिस पर अंतिम मुहर लगेगी. बैठक में बड़ी संख्या में आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र के महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहें. (नीचे भी पढ़ें)
चंपाई सोरेन को पाला बदलने के बाद दिख रहा घुसपैठ मुद्दा
इस मौके पर सरायकेला के भाजपा विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा 23 मार्च से संथाल में धर्मांतरण एवं बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को लेकर आंदोलन छेड़े जाने के विषय पर झामुमों नेता गणेश महाली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन को पार्टी और पाला बदलने के बाद घुसपैठ और बांग्लादेशी के मुद्दे नजर आ रहे हैं. इससे पूर्व जब वे राज्य की कमान संभाले थे तो उनके आंखों पर पट्टी बंधा था. गणेश महाली ने कहा कि झारखंड में रहने वाले सभी लोग झारखंडी हैं. यहां कोई भीतरी या बाहरी नही हैं.