आदित्यपुर : जयप्रकाश उद्यान में 9 कुंडीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ 6 जनवरी को कलश यात्रा के साथ हुआ. इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. महायज्ञ उत्तरवाहिनी खरकई नदी के तट पर 10 सालों से आयोजित होता आ रहा है. सोमवार को यज्ञ स्थल से पान दुकान चौक, शिव मंदिर, से एस टाइप से होकर हरिओम नगर शिव काली मंदिर से लेकर लक्ष्य अपार्टमेंट के पास खरकई नदी से जल भरकर वापस लौटे. जलयात्रा में 6 घोड़े, एक रथ पर शिव परिवार के साथ झांकी भी निकाली गई जो आकर्षक का केंद्र रही.
प्रत्येक दिन होगा रुद्राभिषेक
संगीतमय सुंदर कांड का पाठ 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा. यज्ञ में रामकथा सुनाने अयोध्या धाम से जगत गुरु सर्वेश्वराचार्य पधार रहे हैं. वे 9 दिनों तक पाठ करेंगे. 7 जनवरी से भागवत कथा स्वामीजी के मुखारविंद से श्रद्धालु भक्तों के लिए आयोजित होगा. प्रत्येक दिन रुद्राभिषेक भी होगा. 13 जनवरी को यज्ञस्थल पर गोपालाचारी जी की पुण्यतिथि मनायी जाएगी. महायज्ञ का समापन 14 जनवरी को अववृत स्नान के बाद विशाल भंडारा के साथ होगा.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर एके श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष रविन्द्र नाथ चौबे और शिवपूजन जी, मुख्य संरक्षक शंभूनाथ सिंह, देवांग चंद्र मुखी, कोषाध्यक्ष लखी नारायण ओझा, सह कोषाध्यक्ष संजय तिवारी, अनिल तिवारी, मनोज शर्मा, शशिकांत तिवारी, विद्यार्थी पांडेय, मनमोहन चौबे, मनोज चौधरी, सुनील कुमार सिंह, जय प्रकाश मेहता, जितेंद्र कुमार, इंद्रदेव जी, राजीव नयन पांडेय, डॉ डीपी शुक्ला, विनोद कुमार अग्रवाल, गायत्री शक्तिपीठ की डालिया भट्टाचार्य, उदय शंकरन, पूर्व सैनिक परिषद के सुशील, महेश जोशी, लक्ष्मण राय, प्रेम कुमार निर्मल आदि मौजूद थे.