आदित्यपुर : देशभर में एक जुलाई 2024 से कानून में तीन नए बड़े बदलाव हो रहे हैं. इसको लेकर अधिवक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन जलाड़ो द्वारा अधिवक्ताओं को नए कानून की जानकारी देते हुए उनके बीच नए कानून किताब का वितरण किया गया.
जलाड़ो के अध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश की अध्यक्षता में आदित्यपुर स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान प्रमंडल के पूर्व आयुक्त मोहनलाल राय उपस्थित थे. इस दौरान सरायकेला समेत जमशेदपुर से जुटे अधिवक्ताओं को कानून में तीन नए हो रहे बदलाव भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.
न्याय प्रणाली को बेहतर बनाने का प्रयास
संबंधित नए कानूनी किताब को भी अधिवक्ताओं को उपलब्ध कराया गया. संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि देश की न्याय प्रणाली में अधिवक्ताओं के सहयोग को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ब्रिटिशकाल के कानून में बदलाव
मौके पर पूर्व आयुक्त मोहनलाल राय ने कहा कि ब्रिटिशकाल से चले आ रहे भारतीय दंड संहिता भारत के 3 कानूनों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस बदलाव के बाद अपराध से संबंधित धाराओं, उनकी विवेचना और न्यायिक प्रक्रिया में बड़ा बदलाव देखने मिलेगा.
ये थे मौजूद
मौके पर जलाडो उप सचिव भीमसेन कुदादा, सचिव एसके स्वाई, अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद, अरुण सिंह, दीपेंद्र ओझा, कृष्ण जी, नायकी हेम्ब्रम, दिलीप साहू, मनोज कुमार, आशुतोष कुमार, अंकित कुमार आदि उपस्थित थे.