Saraikela : लोजपा के जिलाध्यक्ष सह कांग्रेस के पूर्व युवा नेता बृजमोहन सिंह का बुधवार को टीएमएच में निधन हो गया. वे आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-10 के रहनेवाले थे. करीब 45 वर्ष के स्व. बृजमोहन अविवाहित थे. वे अपने पीछे भाई-बहन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. बताया जाता है कि बृजमोहन पिछले कुछ समय से फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थे. उनके बड़े बहनोई भरत सिंह ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके परिजनों के आदित्यपुर पहुंचने के बाद होगा.