आदित्यपुर ।
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 35 में विकास केन्द्र के निर्माण को लेकर रविवार को स्थानीय लोग पार्षद से भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई. इसे लेकर देर तक गहमा-गहमी का माहौल बना रहा. इस दौरान वार्ड नंबर-35 की पार्षद प्रभाषिनी कालुंडिया के रवैये के खिलाफ स्थानीय लोगों ने नारेबाजी भी की. उनमें आदित्यपुर नगर निगम के खिलाफ भी रोष का माहौल देखा गया.
यह है मामला
दरअसल आदित्यपुर-2 के वार्ड नंबर-35 के साईं कॉलोनी स्थित शीतला माता मंदिर मैदान में विकास केन्द्र बनाने को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद प्रभाषिनी कालुंडिया अड़ी हुई है. जबकि स्थानीय लोग वहां विकास केन्द्र का निर्माण करने का विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चलते आ रहा है. पिछले कई दिनों से विवाद इस कदर बढ़ गया है कि स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. इस बीच शनिवार को भी निर्माण कार्य करानेवाले ठेकेदार और मजदूरों का लोगों ने जमकर विरोध किया था. वहीं, रविवार को काम करने आये मजदूरों को स्थानीय लोगों ने काम करने से रोक दिया. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पार्षद भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गई. जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. हालांकि बाद में स्थानीय प्रबुद्धजनों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए पार्षद को समझाने-बुझाने का काम किया. उसके बाद मामला धीरे-धीरे शांत हुआ.