आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सातबहनी जुलुमताड़ के पास साई कल्पना अपार्टमेंट के पांच फ्लैटों में चोरों का आतंक देखने को मिला है. चोरों ने यहां चोरी की है. घटना सिक्योरिटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हो गई है.घटना के समय फ्लैट के सभी लोग बाहर गए हुए थे. कई फ्लैट महीने से तो कुछ फ्लैट 10 दिन से बंद पड़े थे.
लाखों की चोरी की आशंका
गुरुवार सुबह मामले की जानकारी होने के बाद आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुड़ गई है. चोरी की घटना ए ब्लॉक (फस्ट फ्लोर) निवासी उमाशंकर प्रसाद, 5 फ्लोर डॉ एनके यादव, बी ब्लॉक निवासी प्रशांत कुमार, अशोक चौधरी, सी ब्लॉक निवासी राजीव रंजन सिंह के घर में घटी है.
कई दिनों से कर रहे थे बंद फ्लैट की रेकी
चोरी की घटना से पता चल रहा है कि चोर काफी दिनों से बंद घरों की रेकी कर रहे थे. मौके का फायदा उठाकर ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फ्लैट में निवास करने वाले लोगों आने के बाद ही पता चलेगा कि कितनी की चोरी हुई है.