आदित्यपुर : इमली चौक स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में महा अस्टमी की पूजा विधि-विधान के साथ संपन्न हुई. मां की पूजा मंत्रोजाप के साथ शुरू की गई. इस अवसर पर कमेटी के सदस्य और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. अन्नपूर्णा देवी की पूजा 70 वर्षो से भी अधिक समय से मंदिर प्रांगण में हो रही है.
ये कर रहे हैं सहयोग
इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र में मां की अस्टमी पूजा के साथ खिचड़ी भोग वितरण का कार्यक्रम भी हुआ. कमेटी के सभी भक्तों को इतने वर्षो से साथ देने के लिए अभिनंदन करता है. पूजा में विशेष रूप से सहयोग देने में कमेटी के अध्यक्ष अजय नंदी, उपाध्यक्ष संजय सत्पथी, सचिव उत्तम पॉल, कोषाध्यक्ष विशिवजीत पॉल, सहकोषाध्य समीर नंदी, कैशियर राधाकांत नंदी, गौतम पॉल, महावीर पॉल, संजय नंदी, ऋषिकेश नंदी, विजय बैज आदि सहयोग कर रहे हैं.