सरायकेला : जिला प्रशासन और साहित्य कला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में लेखक-पाठक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्रसिद्ध लेखक नवीन चौधरी स्कूली छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू हुए. लेखक नवीन चौधरी ने अपनी किताब “खुद से बेहतर” के विषय को छात्रों के बीच रखा. इसमें बताया कि वर्तमान परिवेश में छात्रों का खुद से मुकाबला है.
बदलते दौर में रखें नया करने की चाहत
रोज कुछ नई चीज सीखने की ललक रखें. ऐसा नहीं कि आज जो सीख लिया वह काफी है. बदलते दौर में प्रतिदिन कुछ नए करने की चाहत रखें. तभी जीवन में सफल हो पाएंगे. घंटे चले इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लेखक नवीन चौधरी से संवाद स्थापित किया. छात्रों के सवालों के जवाब मिला.
अन्य जिलों में भी आयोजित हो ऐसे कार्यक्रम
पत्रकारों से बातचीत के दौरान लेखक नवीन चौधरी ने सरायकेला जिला प्रशासन एवं उपायुक्त रविशंकर शुक्ल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों को मोटिवेट करने के उद्देश्य से अन्य जिलों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए. इससे छात्रों के मन में संकोच की भावना नहीं रहेगी.