आदित्यपुर : इनसाइड झारखंड न्यूज के डायरेक्टर सह जाने-माने समाजसेवी स्वर्गीय प्रवीण सिंह की स्मृति में आगामी 6 अगस्त को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की ओर से आदित्यपुर स्थित भगवती इनक्लेव सामुदायिक भवन में किया जाएगा. इसकी तैयारियों संस्था के संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व में तेज कर दी गई है. ताकि इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाया जा सके. इसे लेकर शुक्रवार को संस्था की एक बैठक का भी आयोजन किया जाएगा. इस बीच प्रवीण सिंह सेवा संस्था की ओर से 6 अगस्त को आयोजित होनेवाले रक्तदान शिविर में भारी संख्या में रक्तदाताओं से भाग लेने की अपील की गई है. ताकि पिछले वर्षों की तरह इस साल भी शिविर को सफल बनाया जा सके.