Saraikela : आदित्यपुर के आरआई थाना क्षेत्र अंतर्गत आसंगी में बिना अनुमति रात के अंधेरे में अवैध तरीके से बोरिंग कर रहे गाड़ी पर कार्रवाई करने गए नगर निगम के सहायक अभियंता पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना के बाद किसी तरह जान बचाकर भागे सहायक अभियंता ने आरआईटी थाना में मामले की लिखित शिकायत की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की आदित्यपुर नगर निगम के सहायक अभियंता सूरज सेठ को जानकारी प्राप्त हुई कि आसंगी में बिना अनुमति के अवैध तरीके से रात के अंधेरे में बोरिंग किया जा रहा है. इसके बाद सहायक अभियंता सूरज सेठ निगरानी टीम वाहन चालक सचिन कुमार के साथ मामले की पड़ताल करने पहुंचे. (नीचे भी पढ़ें)
वहां स्थानीय लोगों ने इन्हें रोक कर मारपीट की और बोरिंग गाड़ी को भगवा दिया. रात में आरआईटी थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची आरआईटी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है. इधर सहायक अभियंता सूरज सेठ ने हमले और मारपीट की लिखित शिकायत थाना में की है. उसके बाद पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है.
कार्रवाई के विरुद्ध ग्रामीणों ने अधिकारी को घेरा
बताया जाता है कि बोरिंग गाड़ी कार्रवाई करने गए सहायक अभियंता सूरज सेठ को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घेर लिया और काफी हो-हंगामा खड़ा कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि वे किसी नगर निगम के परमिशन को नहीं मानेंगे. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी आसंगी में बिना परमिशन धड़ल्ले से बोरिंग किए गए हैं.