आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 17 में जलसंकट को लेकर स्थानीय प्रभात नगर विकास समिति के बैनर तले लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं. वोट बहिष्कार की घोषणा के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर नगर निगम का घेराव किया. आक्रोशित लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ बदसलूकी भी की है.
ड्राई जोन में तब्दील हो रहे वार्ड संख्या 17 के लोग जलसंकट दूर करने की मांग को लेकर कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. प्रभात नगर विकास समिति का गठन कर वोट बहिष्कार रैली निकालने के बाद शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रामचंद्र पासवान और सानू सिंह के नेतृत्व में लोगों ने नगर निगम का घेराव और प्रदर्शन किया.
गेट पर रोक दिया गया
आक्रोशित जन समूह को निगम प्रशासन द्वारा कार्यालय के बाहर ही गेट बंद कर रोक दिया गया. इससे मौजूद लोग उग्र हो गए और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गेट पर रोके जाने से कुछ युवकों ने निगम के कर्मचारियों से बदतमीजी भी की. नगर निगम प्रशासक और सहायक प्रशासक की गैर मौजूदगी में विरोध-प्रदर्शन जारी रहा.
वार्ता में नहीं हुआ समाधान
बाद में प्रतिनिधिमंडल में शामिल रामचंद्र पासवान, संध्या प्रधान, सानू सिंह समेत अन्य की वार्ता निगम के अधिकारियों के साथ हुई. मंगलवार को दोबारा वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है.
बदसलूकी के मामले में हो सकती है कार्रवाई
गेट पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान निगम कर्मचारी और कुछ अधिकारियों से बदसलूकी किये जाने के मामले का वीडियो निगम की ओर से बनाया गया है. इसके आधार पर लोगों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.