सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंगर्तग कल्पनापुरी स्थित पहाड़ी के पास स्क्रैप कारोबारी विक्की नंदी के क़रीबी विवेक सिंह, पिता गोलटन सिंह (कल्पनापुरी निवासी) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना बुधवार की रात 8.40 की है, जब विवेक सिंह कल्पनापुरी स्थित पहाड़ी के समीप तीन हथियारबंद बदमाश पहुंचे और विवेक सिंह को घेरकर तीन गोलियां मार दी, जिससे मौके पर ही विवेक की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर मुस्लिम बस्ती होते हुए फरार हो गये.
विक्की नंदी का करीबी था विवेक
मृतक विवेक सिंह विक्की नंदी का करीबी था और उसके घर से जुड़ा हुआ था. वह फाइनेंस कंपनी के लिए गाड़ी टानने का भी काम करता था. जानकारी के अनुसार तीनों अज्ञात बदमाशों ने विवेक को फोन कर घर से बुलाया था. उनसे मिलने के लिए विवेक अपने घर से स्कूटी लेकर निकला था. इसी क्रम में तीनों ने उसे घेर लिया. जबतक वह कुछ समझ पाता तब तक उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई. इस घटना में विवेक को तीन गोली लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : सीएम चम्पाई सोरेन ने नशा मुक्त झारखंड अभियान को मजबूती देने के लिए छह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गैंगवार में की गई हत्या
इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी, गम्हरिया थाना प्रभारी और आरआइटी थाना प्रभारी पहुंचे है. पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना विक्की नंदी और सागर लोहार-कार्तिक मुंडा के बीच हो रहे गैंगवार का परिणाम है. बीते दिनों सागर लोहार के करीबी भोलू कर्मकार की हत्या के प्रतिशोध में विवेक की हत्या की गयी है.
इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
इधर, देर शाम सरेआम विवेक सिंह की हत्या किये जाने पर क्षेत्र के लोग आक्रोशित है और शव के साथ प्रदर्शन कर रहे है. स्थिति बेकाबू नहीं हो इसको देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगाया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक विवेक का शव कल्पनापुरी पहाड़ी के बगल में स्थित मैदान में पड़ा हुआ है. बता दें कि कल्पनापुरी का यह इलाका ब्राउन शुगर कारोबार के लिए कुख्यात है. यहां एक साल पूर्व भी एक युवक को खेदड़कर गोली मार दी गयी थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के कर्मचारियों की पुरानी मांग पर कुलपति ने दिखाई गम्भीरता
किसी के फोन आने पर घर से स्कूटी लेकर निकला था विवेक
बता दें कि विवेक सिंह अपने घर में था, इसी दौरान एक फोन उसे आया और पहाड़ी के पास बुलाया, जिसके बाद विवेक अपना स्कूटी लेकर घर से निकला था. लेकिन तीनों को देखकर वह भागने लगा जिसके बाद तीनो बदमाश ने घेरकर उसे गोली मार दी. सिर में गोली लगते ही मौके गिर गया था विवेक बदमाशों से घिरने के बाद विवेक स्कूटी छोड़ मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन एक गोली उसके सिर पर लग गयी, जिसके बाद वह मौके पर गिर गया. जिसके बाद उसे दो और गोली मारी गयी.
थाने में पुलिसकर्मियों की एसपी ले रहे थे क्लास, तभी घट गयी घटना
आदित्यपुर के कल्पनापुरी में जब यह घटना घटी है उस वक्त आदित्यपुर थाना में सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो मौजूद थे। एसपी पुलिसकर्मियों की क्लास लगा रहे थे. इसी बीच यह बड़ी घटना घटी है. वर्षो से टीओपी की मांग कर रहे है कल्पनापुरी के लोग जिस स्थल पर घटना घटी है वह एक संवेदनशील इलाका है. बीते 10 वर्षो से यहां के लोग इस स्थल पर टीओपी स्थापित करने की मांग कर रहे है. बीते एक साल पूर्व भी इसी जगह हत्या की वारदात हो चुकी है.वही इसी स्थल पर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री होती है. जिसके चलते शहर के विभिन्न कोनो से नशेड़ी पहुंचे है और ड्रग पेडलर से ब्राउन शुगर खरीदते है. यही नहीं इस इलाके में चोरी छितनई की घटना आम हो चुकी है। इन तमाम मुद्दों पर लोग पुलिस को घेर रहे है.