Saraikela : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत नीति आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के भ्रमण पर है. इस दौरान बुधवार को टीम ने आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर का निरीक्षण किया.
सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ल की अगुवाई में नीति आयोग की टीम ऑटो क्लस्टर पहुंची. जहां स्थानीय इंडस्ट्री, टेक्निकल इंस्टिट्यूट एवं जिला प्रशासन के एमओयू के तहत संचालित तकनीकी कोर्स की जानकारी टीम ने हासिल की. मौके पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि तकनीकी शिक्षा बढ़ावा देने के उद्देश्य से पिछले दिनों सरायकेला जिला प्रशासन स्थानीय उद्योग एवं अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत ऑटो क्लस्टर के साथ एमओयू किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि तकनीकी संस्थानों में एमओयू का उद्देश्य है कि छात्रों को स्थानीय स्तर पर रोजगार में प्राथमिकता मिल सके.