Saraikela : सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत के निर्देश पर जिलेभर में बुधवार को प्रहरी पहल के तहत सड़कों पर अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में आरआईटी पुलिस ने भी एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया.
आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 4 से एनआईटी कॉलेज गेट तक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. प्रहरी पहल कार्यक्रम को लेकर नशाखोरी अड्डेबाजी के विरुद्ध अभियान चला कर पकड़े गए लोगों को हिदायत दी गई. थाना प्रभारी ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत 11 से अधिक दो पहिया वाहन चालकों को पड़कर वाहन और कागजातों की जांच की. अभियान में पकड़े गए लोगों को चेतावनी देकर सख्ती से नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया. आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मुख्य सड़क किनारे सड़क जाम की स्थिति होने पर वाहन चालकों और दुकानदारों से अपील किया गया है कि वे सड़कों पर गाड़ी पार्किंग न करें अन्यथा उनके विरुद्ध आगे कार्रवाई होगी.