जमशेदपुर।
कोल्हान भर में अवैध शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रूख अपना रखा है. इसी के तहत मंगलवार सुबह सरायकेला खरसावां के उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला उत्पाद टीम ने संयुक्त रूप से आदित्यपुर के सापड़ा में दबिश थी. डीआईजी को सूचना मिली थी कि यहां महुआ शराब की चुलाई धड़ल्ले से हो रही है. कार्रवाई में उत्पाद टीम ने एक अवैध चुलाई भट्ठी को ध्वस्त किया. छापामारी के क्रम में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया.
इस दौरान शराब माफिया मौके से हर बार की तरह फरार हो गये. उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए फरारी का मामला दर्ज किया गया है. छापामारी में 10 हजार किलो जावा महुआ व दो सौ लीटर तैयार महुआ शराब को बरामद करते हुए जब्त किया गया है.