आदित्यपुर :आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनआईटी से सटे आसंगी प्लैटिना ड्रीम सिटी फेज 2 फ्लैट वासियों ने शनिवार को बिल्डर शशांक निधि कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध जबरन पार्किंग स्पेस घेरने समेत गंभीर आरोप लगाकर जमकर बवाल काटा. सोसाइटी के लोगों ने महिलाओं के साथ मिलकर बिल्डर के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाए. लोगों ने कहा कि बिल्डर ने निर्माण से पूर्व कई वादे किए थे जिसे पूरा नहीं किया गया. अब खाली पड़े पार्किंग स्पेस को भी जबरन जाली लगाकर घेरा जा रहा है. इससे आने-जाने में परेशानी होगी. आपातकाल में लोगों को बाहर निकलने में बड़ी समस्या होगी.
सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत कुमार, जनरल सेक्रेटरी रणवीर सिंह, कोषाध्यक्ष बीडी शर्मा, सह कोषाध्यक्ष निर्मलया चक्रवर्ती ने बताया कि बिल्डर ने सही निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया है. फ्लैट के बाहरी दीवारों पर लगी टाइल्स गिर रही है. इससे महिलाएं घायल हो रही है. बिल्डर ने मनमानी करते हुए पार्किंग के खाली स्थान को जाल से पूरा घेर दिया है. मामले को लेकर स्थानीय आरआईटी थाना और सरायकेला उपायुक्त से शिकायत की जाएगी.
3 अगस्त तक का अल्टीमेटम
सोसाइटी के लोगों ने बताया कि 3 अगस्त तक जबरन लगाए गए जली को नहीं हटाया गया तो लोग उसे तोड़ फेंकेंगे. इधर मौके पर मौजूद शशांक निधि कंस्ट्रक्शन के निदेशक विजय कुमार और रंजीत मिश्रा को फ्लैट वासियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा.
पार्किंग स्पेस हथियाना चाहते हैं फ्लैटवासी : बिल्डर
शशांक निधि कंस्ट्रक्शन के निदेशक विजय कुमार ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सोसाइटी गठित हुए 4 वर्ष हो गए हैं. लेकिन सोसाइटी मेंटेनेंस का काम नहीं कर रही है. इसके चलते टाइल्स आदि टूटकर गिर रहे हैं. 28 से भी अधिक फ्लैट खाली है जो बिके नहीं हैं. खाली फ्लैट के पार्किंग स्पेस को फ्लैट में रह रहे कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं. इसी के चलते जाली लगाया गया है. फ्लैट बिकने के बाद वहां लोग आकर रहेंगे तो उन्हें वह स्थान दिया जाएगा.
न्यायिक प्रक्रिया अपनाएंगे
निदेशक विजय कुमार एवं रणजीत मिश्रा ने दावा किया कि बेहतरीन गुणवत्ता और सर्वाधिक ओपन स्पेस के साथ आदित्यपुर का यह एक-एक मात्र अपार्टमेंट है जहां सभी सुविधाएं हैं. अपने खर्चे पर भव्य मंदिर का भी निर्माण करा कर लोगों को दिया गया है लेकिन उसकी देखरेख तक फ्लैटवासी नहीं कर रहे हैं. विरोध करने वालों के विरुद्ध न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करेंगे.