Saraikela : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्राउन शुगर हब के रूप में विकसित मुस्लिम बस्ती में लगातार सरायकेला पुलिस की दबिश के चलते ब्राउन शुगर का कारोबार लगभग ध्वस्त हो गया है. इसी कड़ी में सरायकेला के एसडीपीओ समीर कुमार सवैंया के नेतृत्व में बुधवार को मुस्लिम बस्ती में पैदल मार्च किया. इस दौरान आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत पुलिस बल ने बुधवार को आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में पैदल मार्च कर लोगों को हर सूचना पुलिस तक पहुंचाने की अपील की. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर मौजूद एसडीपीओ समीर कुमार सवैंया ने बताया कि पुलिस द्वारा ब्राउन शुगर कारोबार पर कड़ा प्रहार किया गया है, जिसका नतीजा है कि मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है. इन्होंने दावा किया कि ब्राउन शुगर अवैध खरीद बिक्री मामले में भारी कमी आई है। पुलिस का यह एक्शन लगातार जारी रहेगा.