Saraikela : आदित्यपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर शुक्रवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान खासकर, आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक पर वाहनों की जांच की गई. यह अभियान आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान मुख्य रूप से दो पहिया वाहन चालकों की चेकिंग की गई. जिसमें वाहनों के कागजात समेत दोपहिया वाहनों से मॉडल छेड़छाड़ संबंधित जांच की गई. इस अभियान से कुछ देर के लिए दोपहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया.