आदित्यपुर : सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर इमली चौक में विगत 40 वर्षों से संचालित टैक्सी मैक्सी स्टैंड को आदित्यपुर थाना प्रभारी द्वारा बलपूर्वक हटवा दिया गया है. साथ ही खरकई नदी के समीप वन विभाग की जमीन पर स्टैंड संचालित करने को मजबूर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : एसएसपी ने विवेक माथुरी को बनाया बिरसानगर का नया थानेदार
कारोबार पर पड़ रहा बुरा असर
इससे पूर्व में संचालित स्टैंड में भगवान बिरसा मुंडा और बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा स्थापित कराई गई है. साथ ही आदित्यपुर नगर निगम द्वारा स्टैंड में पेवर्स ब्लॉक बिछाकर सौंदर्यीकरण करा दिया गया है. इधर टैक्सी मैक्सी स्टैंड हटाए जाने से 407 वाहन मालिकों को आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. नये जगह पर भाड़ा तक उन लोगों को नहीं मिल पा रहा है.
परिवहन मंत्री से मिलकर रखेंगे अपनी समस्या
एक वाहन चालक ने इस सम्बंध में बताया कि पूर्व के स्थान से स्टैंड हटा दिये जाने से उनका व्यवसाय चौपट हो गया है. जिससे उन लोगों के बीच आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. बैंक का किश्त भी वे लोग नहीं दे पा रहे हैं. वर्षों से संचालित इमली चौक से स्टैंड हटाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाबू तांती ने बताया कि वे इस संबंध में जल्द स्थानीय विधायक सह राज्य के परिवहन मंत्री से मिलकर पूर्व के जगह पर स्टैंड को स्थापित कराने की मांग करेंगे.
इसे भी पढ़े : अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भाजपा में शामिल होने के कयास से समर्थक हैं उत्साहित