आदित्यपुर : पर विशाल जुलूस निकालकर विदाई दी गई. इस मौके पर भक्तों की गहरी आस्था देखने को मिली. प्रवीण सेवा संस्थान के विसर्जन जुलूस में आकर्षक झांकी घोड़े की रथ के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इससे पूर्व आदित्यपुर कॉलोनी निवासी एवं प्रवीण सेवा संस्थान के सदस्यों ने पंडाल से मां दुर्गा के प्रतिमा को वाहन पर विराजित कराया.
ढोल-नगाड़े के साथ निकला जुलूस
ढोल नगाड़ों के बीच जुलूस निकाला गया. प्रतिमा विसर्जन में स्थानीय महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जुलूस का नेतृत्व पूर्व विधायक सह प्रवीण सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह कर रहे थे. आदित्यपुर कॉलोनी से होकर विसर्जन जुलूस जय प्रकाश उद्यान खरकई नदी तट पहुंचा. यहां पूजा-अर्चना आरती के बाद नम आंखों से सभी भक्तों ने मां दुर्गा को विसर्जित कर विदाई दी.
11 दिनों में लाखों भक्त पंडाल पहुंचे
प्रवीण सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित हुए दुर्गा पूजा में बीते 11 दिनों में जमशेदपुर और इसके आस-पास क्षेत्र समेत पड़ोसी राज्य बंगाल एवं ओडिशा से लाखों भक्त दर्शन को पहुंचे थे. 2 अक्टूबर की शाम पंडाल के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे. भक्तिमय माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न होने पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने नगरवासियों के प्रशासन के प्रति आभार जताया है.