आदित्यपुर : आदित्यपुर रजक समाज को-ऑपरेटिव सोसायटी के तत्वावधान में ‘हमारा पेड़-हमारा पर्यावरण’ के थीम पर हर साल की तरह इस बार भी बुधवार को हरी हरी पूजा, यानि हरियाली पूजा परंपरागत ढ़ंग से मनाया गया. इस मौके पर सोसाइटी के सदस्यो ने आदित्यपुर के आसंगी के समीप सबसे पहले नदी की पूजा की. उसके बाद सभी एनआईटी के समीप स्थित पर्यावरण मैदान पहुंचे, जहां सोसायटी की ओर से 25 पौधे लगाये गए. यहां बता दें कि आदित्यपुर रजक को-ऑपरेटिव सोसायटी की ओर से ‘हमारा पेड़-हमारा पर्यावरण, को लेकर बृहत पैमाने पर पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में संस्था के इस अभियान से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.
विशुद्ध रूप से प्रकृति की है पूजा : शारदा देवी
इस मौके पर संस्था की संरक्षिका शारदा देवी एवं महासचिव दुर्गाराम बैठा ने बताया कि यह पूजा विशुद्ध रूप से प्रकृति की पूजा है. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य पूजा के नाम पर बलि प्रथा जैसे अंधविश्वास को समाज से दूर भगाना है. इसलिए पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया जा रहा है.
कहा-जलवायु परिवर्तन मानवीय जीवन पर बड़ा संकट
इस अवसर पर संस्था की ओर से चलाई जा रही ‘हमारा पेड़ हमारा-हमारा पर्यावरण’ मुहिम से जुड़े वक्ताओं ने कहा कि जलवायु परिवर्तन मानवीय जीवन के लिए बड़ा संकट है, आने वाले दिनों में बढ़ती तपिश अपने साथ कई मानवीय संकट का कारण बनेगा. बीते दिनों करोना इसकी बड़ी चेतावनी है. इसिए हम सभी जीवन के बुरे और अच्छे अवसर पर पेड़ लगाने का संकल्प लेते है. प्रकृति की मुख्य धारा नदी है, जिसकी अबिरलता जरूरी है.
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में सोसाइटी की संरक्षिका श्रीमती शारदा देवी, दुर्गाराम बैठा, राजीव प्रधान, रवि शर्मा, अधिवक्ता संजय कुमार, मनोज रजक, श्वेता राज, पूनम देवी, बरखा, ज्योति, रानी, लकी, अवधेश रजक, सुरेश रजक, बबलू रजक, वीरेंद्र रजक, सूरज रजक, रंजीत रजक, जीतू रजक, मदन रजक, सुनीता देवी, शोभा देवी, मालती देवी, रिंकी देवी, ममता देवी, सुलेखा देवी, रीना देवी समेत काफी संख्या में संस्था से जुड़े महिला व पुरूष मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में सबस कम है पश्चिमी सिंहभूम जिले का तापमान