आदित्यपुर : प्रवीण सिंह सेवा संस्था की ओर से रामनवमी के अवसर पर सोमवार को आदित्यपुर हॉलिडे इन में श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर लगाया गया. शिविर में लड्डू, चना, गुड़ और मीठे शर्बत का वितरण किया गया. शिविर का लाभ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उठाया.
रामनवमी पर विर्सजन जुलूस देखने निकले श्रद्धालु सेवा शिविर में थोड़ी देर तक ठहरकर लड्डू, चना, गुड़ और शर्बत का सेवन कर तरोताजा होकर आगे की तरफ बढ़ रहे थे. मौके पर संस्था के संरक्षक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह और संस्था के अध्यक्ष विनायक सिंह, उनके भतीजे अंकुर सिंह भी पहुंचे हुए थे.
कई सालों से लगाया जा रहा है शिविर
हॉलिडे इन में पिछले कई सालों से सेवा शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्गों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सेवा शिविर में पहुंचे लोग शिविर लगाए जाने की सराहना भी कर रहे थे.
ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह पहुंचे
सेवा शिविर में ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह प्रवीण सिंह सेवा संस्था के संरक्षक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह, संस्था के अध्यक्ष विनायक सिंह और उनके भतीजे अंकुर सिंह भी पहुंचे हुए थे. इस बीच सेवा शिविर का जायजा लिया और व्यवस्था की जानकारी ली. पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि प्रवीण सिंह सेवा संस्था की ओर से आगे से भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाएगा.