Home » Adityapur : रोटरी क्लब और जिला प्रशासन ने आयोजित किया पीस फेलोशिप सेमिनार, जलसंकट और विश्व शांति पर हुई चर्चा, डीसी ने छात्रों को आवेदन के लिए किया प्रेरित
Adityapur : रोटरी क्लब और जिला प्रशासन ने आयोजित किया पीस फेलोशिप सेमिनार, जलसंकट और विश्व शांति पर हुई चर्चा, डीसी ने छात्रों को आवेदन के लिए किया प्रेरित
सरायकेला : जिला प्रशासन और रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3250 (बिहार-झारखंड) की ओर से रविवार को पीस फेलोशिप पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट प्रतीम बैनर्जी, पीस फेलोशिप के प्रमुख रोटेरियन मनोज तिवारी सहित कई शामिल थे. रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट प्रतीम बैनर्जी ने सेमिनार को संबोधित करते हुए विश्व युद्ध और वर्तमान जलसंकट के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि धरती पर केवल 4% पानी ही पीने योग्य है. इसे बचाने की सख्त जरूरत है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग और भारत के बेंगलुरु का उदाहरण देते हुए बताया कि इन शहरों में भूजल समाप्ति की कगार पर है. आने वाले समय में जल संरक्षण अनिवार्य हो जाएगा. सभी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया.
प्रशिक्षित कर शांति बहाली के लिए तैयारी
पीस फेलोशिप के प्रमुख रोटेरियन मनोज तिवारी ने इस कार्यक्रम की महत्ता को बताते हुए कहा कि यदि हमारे आस-पास शांति नहीं है तो एक रोटेरियन क्या कर सकता है? इसी सोच के तहत पीस सेंटर की स्थापना की गई है. चुनिंदा लोगों को प्रशिक्षित कर शांति बहाली के लिए तैयार किया जाता है. रोटरी क्लब हर साल दुनिया के पांच शीर्ष विश्वविद्यालयों में 10-10 ट्रेनी को मास्टर डिग्री के लिए भेजता है. साथ ही 80 छात्रों को डिग्री कोर्स के लिए 2 अन्य विश्वविद्यालयों में भेजा जाता है.
पीस फेलोशिप है एक बेहतरीन शिक्षा कार्यक्रम
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरायकेला-खरसावां के डीसी रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि पीस फेलोशिप एक बेहतरीन शिक्षा कार्यक्रम है. समाज और दुनिया में शांति स्थापित करने में मदद कर सकता है. उन्होंने युवाओं से इस फेलोशिप के लिए आवेदन करने और अन्य छात्रों को भी प्रेरित करने की अपील की.
छात्रों का संपूर्ण खर्च वहन करता है
कार्यक्रम में मौजूद रोटेरियन उद्यमी एसएन ठाकुर, इंदर अग्रवाल और अन्य करीब 200 रोटेरियन ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि इस फेलोशिप के लिए भारत से बहुत कम लोग आवेदन करते हैं. उन्होंने जागरूकता बढ़ाने और अधिक भारतीय छात्रों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का आह्वान किया. रोटरी क्लब इस फेलोशिप के लिए चयनित छात्रों का संपूर्ण खर्च वहन करता है. इससे योग्य उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर बन जाता है.