आदित्यपुर : संत गाडगे जागृति मंच एवं अखिल भारतीय धोबी महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 23 फरवरी रविवार को आदित्यपुर में संत गाडगे बाबा जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. संत गाडगे जागृति मंच की ओर से कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है. शुक्रवार को जयप्रकाश उद्यान में संतगाडगे जागृति मंच के प्रेस वार्ता में बताया गया कि भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम में विधायक सुरेश बैठा, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंत्री, अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अध्यक्ष शारदा देवी ने बताया कि संत गाडगे जयंती के उपलक्ष पर संकल्प सभा का आयोजन होगा. जिसमें संत गाडगे को भारत रत्न देने की मांग की जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)