आदित्यपुर : सामाजिक संस्था शनिदेव भक्त मंडली बच्चों में चित्रांकन प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष महाचित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन करती है. इसी कड़ी में आगामी 22 दिसंबर को आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
दो हजार स्कूली बच्चों के हिस्सा लेने का अनुमान
शनिदेव भक्त मंडली के अध्यक्ष देवव्रत घोष ने बताया कि इस बार महाचित्रांकन प्रतियोगिता में 2 हजार से भी अधिक स्कूली छात्र शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसमें चयनित सफल 60 प्रतिभागियों को मंडली के वार्षिक स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा.
छह ग्रुपों में होगी प्रतियोगिता
6 ग्रुप में बच्चों को बांटकर प्रतियोगिता होगी. इसमें एलकेजी से लेकर दसवीं तक के छात्र शामिल होंगे. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी 2 हजार छात्रों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिये जाएंगे. देवव्रत घोष ने बताया कि महाचित्रांकन प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य छात्रों में कला भावना को बढ़ाने के साथ स्वरोजगार के प्रति भी उन्हें प्रेरित करना है. मौके पर शनिदेव भक्त मंडली के सचिव उज्ज्वल घोष,गौरंगो धर, मानिक गोराई, मंटू सिंह मोदक, अमित कुमार, अजय मंडल, आशुतोष प्रधान, सुमन सिन्हा, सुबीर घोषाल आदि मौजूद थे.