आदित्यपुर : आरआईटी थाना क्षेत्र वर्गीडीह की रहने वाली सुनीता महतो ने अपने सास, ससुर व पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पति समेत ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर सुनीता ने कांग्रेस नेत्री झरना मन्ना के घर पहुंचकर मीडिया के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है. सुनीता ने बताया कि उसे जीवन- यापन करने में काफी कठिनाई हो रही है. मामले को लेकर आरआईटी पुलिस से भी शिकायत की गई है लेकिन न्याय नहीं मिला है. सुनीता महतो (पूर्व में कैवर्त) ने प्रेम विवाह बनतानगर निवासी प्रताप महतो से 16 नवंबर 2020 में किया था. पांच महीने तक दोनों ठीक से रहे. उसके बाद लड़के के साथ ससुर पोलारी महतो, सास फूलकुमारी महतो मिलकर प्रताड़ित करने लगे. सुनीता की एक डेढ़ साल की लड़की है. सुनीता ने प्रताड़ना की शिकायत आरआईटी थाना में की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सावधान, बाहर चल रही है लू, अगले चार-पांच दिन घर से नहीं निकलें
पकौड़ी बेचकर कर रही दूधमुहे बच्चे का भरण पोषण
सुनीता अपने मायके वर्गीडीह में बहन के घर रह रही है और ठेला पर पकोड़ी बेचकर बच्चे को पाल रही है. सुनीता ने बताया कि 13 मई की शाम जब यह गैस सिलेंडर लाने घर से बाहर गई तो पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और घर में घुसने तक नहीं दिया. जब यह जबरन घर में प्रवेश करने लगी तो, इन्हें बुरी तरह से मारा पीटा गया. इतना ही नहीं पति ससुर और सास ने इन्हें सड़क पर घसीट -घसीट कर मारा. इसके बाद आरआईटी पुलिस को इसकी शिकायत की. पुलिस ने सुनीता का इलाज एमजीएम में करवाया. पुलिस ने पति को प्रताप महतो पहले गिरफ्तार किया लेकिन बाद में छोड़ दिया है. सुनीता अब छोटे बच्चे को लेकर दर-दर भटक रही है और इंसाफ की गुहार लगा रही है.
इसे भी पढ़ें : Vande Bharat Express : साढ़े छह घंटे में पहुंचे हावड़ा से पुरी, 18 मई को पीएम करेंगे आनलाइन उदघाटन, जानें किराया