Saraikela : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज-7 से सटे हथियाडीह में जमना ऑटो प्राइवेट लिमिटेड को जमीन आवंटित का मामला शुक्रवार को जिला मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में उठा. यहां पारंपरिक ग्राम सभा हथियाडीह के मांझी बाबा सह ग्राम अध्यक्ष रीश्री राज हांसदा और ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. उसके माध्यम से अवगत कराया गया कि ग्राम हथियाडीह में जियाडा द्वारा गांव का फुटबॉल मैदान और रास्ता का अधिग्रहण किया गया है. इस कारण ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है. ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त से मांग किया गया कि ग्रामीणों के लिए नया फुटबॉल मैदान एवं वहां तक के आवागमन के लिए रास्ता एवं सीएसआर मद से गांव का विकास किया जाए.
जमीन आवंटन का ग्रामीण कर चुके हैं विरोध
बता दें कि हथियाडीह में उद्योग के लिए जियाडा की ओर से जमीन आवंटन का ग्रामीणों ने बीते दिनों जोरदार विरोध किया था. ग्रामीणों का आरोप था कि उद्योग के लिए आवंटित की गई जमीन वन विभाग की है, जिस पर जबरन कंपनी को जमीन अलॉट किया गया है. साथ ही, उनका यह भी कहना था कि यहां फुटबॉल मैदान में बच्चे खेलते हैं. इस जगह पर उद्योग लगने से उन्हें भविष्य में परेशानी होगी. हालांकि, जियाडा के उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार के मुताबिक उक्त की जमीन 2010 में ही वन विभाग से हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी कर उद्योग लगाने के लिए जियाडा को ट्रांसफर की गई थी. उसके बाद 2017-18 में जमना ऑटो लिमिटेड को उक्त जमीन पर उद्योग लगाने के लिए आवंटन किया गया. बावजूद इसके ग्रामीणों का यहां उद्योग लगाने पर विरोध जारी रहा. इसे लेकर आयोजित त्रिपक्षीय वार्ता भी बेनतीजा रहा था. उसके बाद यह मामला उपायुक्त के दरबार में पहुंचा है.
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
प्रतिनिधि मंडल में सुरेश मुर्मू, गणेश मांझी, गुरुचरण मांझी, रश्मि मुर्मू, सकरी मांझी तथा पानू मुर्मू एवं अन्य ग्रामीण शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : एजेंसी को महंगा पड़ा ट्रैक्टर नहीं बदलना, जानिये क्या है मामला, उपभोक्ता फोरम का क्या है आदेश